दसवीं में सरकारी स्कूलों का परिणाम शानदार रहा

इस बार कपूरथला जिले में सरकारी स्कूलों ने दसवीं की परीक्षा में शानदार नतीजे दिए है जिसके चलते जिले के 12

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:21 PM (IST)
दसवीं में सरकारी स्कूलों का परिणाम शानदार रहा
दसवीं में सरकारी स्कूलों का परिणाम शानदार रहा

हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला

इस बार कपूरथला जिले में सरकारी स्कूलों ने दसवीं की परीक्षा में शानदार नतीजे दिए हैं। जिले के 128 सरकारी स्कूलों में 42 फीसदी सरकारी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग तीस फीसदी पास प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। जिले का ओवर आल परिणाम 71 से बढ़ कर 85.72 फीसदी तक पहुंच गया है जिससे शिक्षा विभाग गदगद है। कई सरकारी स्कूलों ने तो नतीजों के मामले में निजी स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है। सरकारी स्कूलों को पास प्रतिशत 87.93 रहा है जो कि जिले की ओवरआल प्रतिशत से ज्यादा है।

सरकारी हाई स्कूल बाउपुर जदीद, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इब्राहीमवाल, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हाई स्कूल कालासंघियां का नतीजा 100 फीसदी रहा है। सरकारी हाई स्कूल सौदोवाल, सरकारी हाई स्कूल जवालापुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल जब्बोवाल, सरकारी हाई स्कूल पंडोरी, सरकारी हाई स्कूल संगोजला, जेजेएस बाजवा मेमोरियल सरकारी हाई स्कूल मोहबलीपुर का नतीजा भी सौ फीसदी रहा है। गवर्नमेंट हाई स्कूल भदास, गवर्नमेंट हाई स्कूल मल्लियां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर, विधायक नवतेज सिंह चीमा के गांव बूसोवाल के सरकारी स्कूल, सरकारी हाई स्कूल मानावाला, सरकारी हाई स्कूल ढपई, और गांव खालू, अहिमदपुर, नत्थू चाहल, भगाना, तलवाड़ा, हुसैनपुर, ओजला व बोपाराय के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों ने परीक्षा पास की है।

इसके अलावा सरकारी हाई स्कूल संधू चट्ठा, ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगोवाल, गल्सी हाई स्कूल ढिलवा, सरकारी हाई स्कूल खस्सण, मकसूदपुर, रायपुर पीर बख्श वाला, सरकारी हाई स्कूल नंगल माझा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धालीवाल, हाई स्कूल महमदवाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवा ठट्ठा का नतीजा भी सौ फीसदी रहा है। इनके अलावा गवर्नमेंट हाई स्कूल सैफलाबाद, देवलावाला, जार्जपुर, इब्बण, सैदपुर, मुद्दोवाल, रायपुर अराइया तथा सरकारी हाई स्कूल गोपीपुर का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। इनके अलावा 21 स्कूल ऐसे है, जिनका परिणाम 95 फीसदी से ज्यादा है।

इस बार सरकारी स्कूलों के नतीजों में करीब तीस फीसदी का इजाफा हुआ है। जिले के सरकारी स्कूलों से इस बार मैट्रिक में 4624 विद्यार्थी पेपरों में शामिल हुए थे और उस में से केवल 81 विद्यार्थी ही फेल हुए हैं।

इस नतीजों पर खुशी व्यक्त करते हुए डीईओ मस्सा सिंह, डिप्टी डीओ बिक्रमजीत सिंह थिद व डिप्टी डीईओ सपना गुप्ता ने इसका सेहरा स्कूलों के मेहनती स्टाफ व बच्चों की मेहनत को दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी