नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाशोत्सव को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर समूह क्षेत्र निवासियों व विभिन्न सिक्ख जत्थबेंदियों के सहयोग के साथ पांच प्यारे ¨सह साहिबान के नेतृत्व में भव्य नगर कीर्तन श्री स्टेट गुरूद्वारा साहिब से निकाला गया। नगर कीर्तन चारबत्ती चौंक, मार्कफैड चौंक, कौटू चौंक, सब्जी मंडी, सदर बाजार, जलौखाना, शालीमार बाग,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:11 PM (IST)
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाशोत्सव को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर समूह क्षेत्र निवासियों व विभिन्न सिख जत्थबेंदियों के सहयोग के साथ पांच प्यारे ¨सह साहिबान के नेतृत्व में भव्य नगर कीर्तन श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से निकाला गया। नगर कीर्तन चारबत्ती चौक, मार्कफैड चौक, कौटू चौक, सब्जी मंडी, सदर बाजार, जलौखाना, शालीमार बाग, गुरूद्वारा साहिब बावियां, जट्टपुरा, गुरूद्वारा साहिब श्री कलगीधर सेवक सभा देवी तालाब, श्री सत्यनारायण मंदिर, भगत ¨सह चौक, फव्वारा चौक से होता हुआ वापिस श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न रागी, ढाडी व कविशरी जत्थों ने गुरु जी की महिमा करते हुए संगत को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। नगर कीर्तन के स्वागत में संगत ने पुष्प वर्षा कर विभिन्न खाद्य पदार्थो के लंगर बांटे और गुरु साहिब की पालकी के समक्ष माथा टेककर अपनी हाजरी लगवाई। नगर कीर्तन में युवाओं ने गतके व सिख खेलों का शानदार प्रदर्शन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी द्वारा सहयोगी शख्शीयतों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर तर¨वदर मोहन ¨सह भाटिया, जसपाल ¨सह खुराणा, सुख¨वदर मोहन ¨सह, अमरजीत ¨सह सडाना, गुरप्रीत ¨सह सोना, गुरप्रीत ¨सह ¨मटू, द¨वदर ¨सह, रछपाल ¨सह, इंद्रपाल ¨सह जौली, रणजीत ¨सह, हरजीत ¨सह भाटिया, जत्थेदार जस¨वदर ¨सह बतरा, जत्थेदार जरनैल ¨सह डोगरावाल, जगदीश ¨सह, सुरजीत ¨सह, इंस्पेक्टर सुरजीत ¨सह, गगनदीप ¨सह, मनप्रीत ¨सह, पर¨मदर ¨सह, अर¨जदर ¨सह, दमनदीप ¨सह, प्रितपाल ¨सह, आज्ञापाल ¨सह, हरवंत ¨सह सचदेवा, गुरप्रीत ¨सह बबलू के अलावा बड़ी संख्या में संगत व गणमान्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी