सोसायटी ने 55 महिलाओं को दिया राशन

नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस कपूरथला व मानव कल्याण सोसायटी द्वारा सोसायटी के अध्यक्ष जीत थापा की अध्यक्षता में शिव मंदिर सुभाष चौक में 233वें समाज भलाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान 65 गरीब व बेसहारा महिलाओं को आटा दाल व चावल और 20 स्कूली बच्चों को वजीफा वितरित किया गया। जिसका शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 08:26 PM (IST)
सोसायटी ने 55 महिलाओं को दिया राशन
सोसायटी ने 55 महिलाओं को दिया राशन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नेताजी सुभाष चंद्र बोस व मानव कल्याण सोसायटी द्वारा सोसायटी के अध्यक्ष जीत थापा की अध्यक्षता में शिव मंदिर सुभाष चौक में 233वें समाज भलाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान 65 गरीब व बेसहारा महिलाओं को आटा, दाल व चावल और 20 स्कूली बच्चों को वजीफा वितरित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने किया। उनके साथ शिवसेना नेता सुनील सहगल, राजेन्द्र वर्मा, इंद्रपाल मनचंदा, अर्जुन सिंह, योगेश सोनी, लवलेश ढींगरा, सुरेश पाली, राजेश कनौजिया, मुकेश कश्यप, बलविन्द्र भंडारी, करन जगी व रिकू भंडारी उपस्थित थे। सोसायटी के अध्यक्ष जीत थापा व पैटर्न डॉ. रणवीर कौशल व शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश बहल द्वारा जगदीश कटारिया को मोमेंटों व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सोसायटी के चेयरमैन रमेश मेहरा, महासचिव प्रदीप मिन्हास, सलाहकार नरेश भंडारी, प्रिसिपल राकेश महाजन, मास्टर राज कुमार, अभय जैन, देव तिवाड़ी, अश्विनी राजपूत, महेश कुमार, कृष्ण लाल बहल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी