बेसहारा पशुओं के गले में डाली रेडियम बेल्ट

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर में घूमते बेसहारा पशुओं की वजह से रात को हो रहे हादसों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 07:00 PM (IST)
बेसहारा पशुओं के गले में डाली रेडियम बेल्ट
बेसहारा पशुओं के गले में डाली रेडियम बेल्ट

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर में घूमते बेसहारा पशुओं की वजह से रात को हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए नगर कौंसिल के अधिकारियों ने पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने की शुरूआत की। स्वच्छ भारत मिशन के अधीन की गई इस शुरूआत में मंगलवार को नगर कौंसिल के प्रधान अमृतपाल कौर और कार्यसाधक अधिकारी कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों ने 14 आवारा कुत्तों व और आठ पशुओं के गले में रेडियम की बेल्ट डाली। प्रधान अमृतपाल कौर ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट अंधेरे में विशेष तौर पर रिफ्लेक्ट करती है जिस कारण अंधेरों में पशुओं के कारण होने वालों हादसों में कमी लाई जा सकती है। सर्दी के मौसम में धुंध बढ़ने से हादसे अक्सर बढ़ जाते हैं। इस मौके पर नगर कौंसिल कपूरथला के सेनेटरी इंस्पेक्टर ¨रकू भट्टी, गुरसेवक ¨सह, रणजीत कुमार, रोबिन, राकेश व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी