सेना दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई

आर्मी डे के उपलक्ष्य में 17 जनवरी को दिन बुधवार को गुरकी ब्रिगेड की ओर से गुरु नानक स्टेडियम में मिनी मेराथन, सेना बैंड तथा हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 07:14 PM (IST)
सेना दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई
सेना दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई

जागरण संवाददाता, कपूरथला : आर्मी डे के उपलक्ष्य में 17 जनवरी को दिन बुधवार को गुरकी ब्रिगेड की ओर से गुरु नानक स्टेडियम में मिनी मेराथन, सेना बैंड तथा हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 1610 स्कूली विद्यार्थी, शहरवासी व सैनिक व उनके पारिवारिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक मिनी मैराथान में हिस्सा लिया। केंद्रीय विद्यालय कैंट में सुबह 9 बजे पांच किलोमीटर की मिनी मैराथान का शुभारंभ मेजर जनरल एसके ¨सह, पीएचडी कमांडेंट सिलेक्शन सेंटर नार्थ और ब्रिगेडियर राजेश पानीकर, स्टेशन कमांडर कपूरथला ने किया। मिनी मैराथन पांच मिलोमीटर की दूरी तय करके गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में पहुंच कर समाप्त हुई। अपनी-अपनी श्रेणी में विजयी रहे प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सेना के बारे में बच्चों तथा शहरवासियों को जानकारी देने हेतु हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। अंत में सेना बैंड की प्रस्तुति पेश की गई। मुख्यातिथि के रूप में एडीसी जनरल राहुल चाबा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी