मॉडर्न जेल के लंगर हॉल में मोबाइल पर बात कर रहा कैदी काबू

थेज कांजरा रोड पर स्थित माडर्न जेल में प्रशासन की मिलीभुगत से कैदियों से मोबाइल मिलना आम बात हो गई है। जिससे कैदियों के हौसलें इतने बुलंदियों पर है। अब वह सरेआम मोबाइल पर बात करने लगे हैं। ऐसा ही मामला एक कैदी द्वारा माडर्न जेल के लंगर हाल में हुआ, जहां पर सरेआम एक कैदी मोबाइल पर बात कर रहा था जिसे जेल प्रशासन ने काबू करके मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:07 PM (IST)
मॉडर्न जेल के लंगर हॉल में मोबाइल पर बात कर रहा कैदी काबू
मॉडर्न जेल के लंगर हॉल में मोबाइल पर बात कर रहा कैदी काबू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थेह कांजला रोड पर स्थित मॉडर्न जेल में कैदियों से मोबाइल मिलना आम बात हो गई है। कैदियों के हौसले इतने बुलंदियों पर हैं कि अब वह सरेआम मोबाइल पर बात करने लगे हैं। ऐसा ही मामला एक कैदी द्वारा माडर्न जेल के लंगर हाल में हुआ जहां पर सरेआम एक कैदी मोबाइल पर बात कर रहा था। जेल प्रशासन ने कैदी को काबू करके मोबाइल बरामद कर लिया है। इसके बाद सर्च के दौरान जेल प्रशासन ने दो मोबाइल, दो बैटरी व एक सिम बरामद की है। थाना कोतवाली की पुलिस ने तीन हवालाती-कैदियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मॉडर्न जेल के सहायक सुपरिंडेंटेंट हरदेव ¨सह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जेल पुलिसकर्मियों केसाथ जब लंगर हाल-2 की तलाशी के लिए सर्च आपरेशन चलाया तो वहां पर हवालाती गौरव ढिवरी निवासी गली नंबर.3 मोहल्ला शहरियां मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। जब उससे मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह मोबाइल कैदी सम्मी निवासी गांव कल्याणपुर कालोनी थाना लाबड़ा जिला जालंधर का है। इसी तरह सहायक सुप¨रटेंडेंट चरणजीत ¨सह ने बताया कि जेल कर्मचारी की ओर से हवालाती पूर्ण ¨सह निवासी जगराओ लुधियाना की जिस्मानी तलाशी ली गई तो उसकी जैकेट में से एक मोबाइल समेत बैटरी बरामद हुआ। तीनों के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रीजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी