एएनएम वर्करों को बीमारियों से बचाव की दी जानकारी

प्राइमरी सेहत केंद्र ढिलवां की सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जस¨वदर कुमारी ने बताया कि डॉ. किरनप्रीत ¨सह सेखों के नेतृत्व में डॉ. रजीव भक्त और ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर बिक्रमजीत ¨सह की ओर से एएनएम को बीमारियों संबंधी जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 07:26 PM (IST)
एएनएम वर्करों को बीमारियों से बचाव की दी जानकारी
एएनएम वर्करों को बीमारियों से बचाव की दी जानकारी

संवाद सूत्र, ढिलवां : प्राइमरी सेहत केंद्र ढिलवां की सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जस¨वदर कुमारी ने बताया कि डॉ. किरनप्रीत ¨सह सेखों के नेतृत्व में डॉ. रजीव भक्त और ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर बिक्रमजीत ¨सह की ओर से एएनएम को बीमारियों संबंधी जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एएनएम को मुंह, छाती और बच्चेदानी के कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, तनाव, मोटापे से शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. संदीप भोला के द्वारा मानसिक हेल्थ संबंधित जानकारी देते कहाकि मानसिक रोग लाइलाज नहीं है। अब मानसिक रोगों का इलाज संभव है। यदि किसी को लगता है कि उनके किसी पारिवारिक सदस्य को मानसिक रोग की शिकायत है, तो बिना किसी परेशानी या डर के वह उनके साथ सिविल अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

--राकेश कुमार।

chat bot
आपका साथी