जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : सिविल सर्जन

शहर को डेंगू मुक्त रखने के लिए जरुरी है कि इस प्रति लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है।यह शब्द सिविल सर्जन डा. बलवंत ¨सह ने सिविल सर्जन दफ्तर से डेंगू जागरुक्ता वैन को हरी झंडी दिखाते कहा। उन्होंने लोगों को अपील की बीमारियों से बचने केलिए व खुद को रोगमुक्त रखने के लिए सावधानी जरुरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:50 PM (IST)
जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : सिविल सर्जन
जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए लोगों जागरूक होना जरूरी है। यह बात सिविल सर्जन डॉ. बलवंत ¨सह ने सिविल सर्जन दफ्तर से डेंगू जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतें। डेंगू जागरूकता वेन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को डेंगू के बचाव के लिए जागरुक करेगी। सिविल सर्जन डॉ. बलवंत ¨सह ने कहा कि डेंगू मादा एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है जोकि साफ पानी में पैदा होता है। तेज बुखार, शरीर पर रेशा, मासपेशियों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, नाक से खून आना डेंगू के लक्षण हैं। ऐसा होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल के माहिर डाक्टरों के संपर्क करना चाहिए। सिविल अस्पताल में डेंगू का टेस्ट व इलाज मुफ्त किया जाता है। जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. राजीव भगत ने बताया कि अगर समय पर डेंगू का इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रुप धारण कर सकता है। इस मौके जिला सेहत अधिकारी डा. कुलजीत ¨सह, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. सु¨रन्द्र कुमार, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. सारिका दुग्गल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशा मांगट, स्कूल हेल्थ मेडिकल अधिकारी डॉ. जसमीन कौर, परमजीत कौर, शशी बाबा, र¨वन्द्र जसल, गुरवीर ¨सह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी