विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित

नौजवानों की सखशीयत क बहुपक्षी विकास के लिए कार्यकारी संस्था बैपटिस्ट चैरीटेबल सोसायटी की ओर से जवाहन नवोदिया विद्यालय मसीतां में प्रिसीपल रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में नशों को करों दूर विशय पर सेमीनार आयोजित किया गया। इस समागम में स्कूल के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। समागम में बतौर विशेष मेहमान बैपटिस्ट चेरीटेबल सोसायटी के प्रधान जोगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:05 PM (IST)
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बेपटिस्ट चेरीटेबल सोसायटी की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय मसीता में पिसिपल रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में 'नशे को करो दूर' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में स्कूल के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेष मेहमान बेपटिस्ट चेरीटेबल सोसायटी के प्रधान जोगा सिंह अटवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि नशे की लत गंभीर समस्या है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुनीश कुमार ने क्विज मुकाबले में नशे से संबंधित बच्चों से प्रश्न पूछे। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर रितु रानी व प्रोजेक्ट असिस्टेंट मंदीप सिंह ने अपने विचार पेश करते कहा कि नशा इंसान का जीवन ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का जीवन तबाह कर देता है। वाइस प्रिसिपल खेम चंद व एसएसइ कुलदीप सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। सेमिनार में रितिका व निकिता अटवाल के अलावा जवाहर नवोदया विद्यालय के बच्चों ने नशे पर गीत पेश कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर रीना अटवाल, कृष्ण लाल, शिदर पाल, दविन्द्र कोर, रीना रानी के स्कूल के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी