बंगा रोड पर आर्मी के जवान से की मारपीट

संवाद सहयोगी फगवाड़ा शहर के बंगा रोड के पास आर्मी में काम करने वाले सिपाही से मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:23 AM (IST)
बंगा रोड पर आर्मी के जवान से की मारपीट
बंगा रोड पर आर्मी के जवान से की मारपीट

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के बंगा रोड के पास आर्मी में काम करने वाले सिपाही से मारपीट करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने 11 अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बलराम पुत्र अजीत सिंह वासी गांव नसराना थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा ने बताया कि वह आर्मी 150 टीए इंफेंटरी बटालियन पंजाब में नौकरी करते हैं। वह पलमाऊ महाराष्ट्र से केंटर पर असला एमोनेशन लेकर पठानकोट जा रहा था। उसके साथ हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह व सिपाही सतपाल भी थे। रात को थाना सदर फगवाड़ा में रुकना था। उन्होंने बताया कि जब वे गाड़ियां लेकर बंगा रोड पर बसरा पैलेस के पास पहुंचे तो बिजली की तारें नीची थी। ऐसे में सतपाल सिंह कंटेनर में चढ़कर तारें उपर उठा रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली सामने से आई और ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली को उनकी गाड़ी में फंसा दिया। जब वह कंटेनर पीछे करने लगे तो ट्रैक्टर ट्राली चालक व अन्य आठ युवकों ने सतपाल से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों के एकत्रित होने के बाद आरोपित फरार हो गए। मामले को लेकर थाना सिटी पुलिस ने 11 अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज कर उनकी पहचान शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी