कपूरथला-पुलिस की ओर से 8 बाइक चोरी करने वाला आरोपी काबू

धी पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना सुल्तानपुर लोधी प्रभारी सरबजीत ¨सह ने बताया कि सिटी इंचार्ज एएसआई न¨रदरजीत ¨सह भंगू , एचसी जो¨गदर ¨सह , कांस्टेबल दल¨जदर ¨सह , पीएचसी अमरजीत ¨सह के साथ गश्त करते हुए डल्ला फाटक के नजदीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 09:37 PM (IST)
कपूरथला-पुलिस की ओर से 8 बाइक चोरी करने वाला आरोपी काबू
कपूरथला-पुलिस की ओर से 8 बाइक चोरी करने वाला आरोपी काबू

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी।

थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना सुल्तानपुर लोधी प्रभारी सरबजीत ¨सह ने बताया कि सिटी इंचार्ज एएसआई न¨रदरजीत ¨सह भंगू , एचसी जो¨गदर ¨सह , कांस्टेबल दल¨जदर ¨सह , पीएचसी अमरजीत ¨सह के साथ गश्त करते हुए डल्ला फाटक के नजदीक खड़े थे किसी मुखबिर ने सूचना दी के अर्पण ¨सह उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय झिरमिल ¨सह वासी गांव लाटवाला इस वक्त वासी नई आबादी अदालत चक्क जो हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 सी टी 1946 नकोदर से चोरी करके लोहिया सुल्तानपुर लोधी आ रहा है। अगर पुलिस लोहिया चुंगी पर नाका लगा ले तो वह गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना पक्की होने पर पुलिस ने लोहिया चोंकी पर नाका लगाया तो लोहिया रोड से आ रहे उस मोटरसाइकिल को रोका जिसने अपना नाम अर्पण ¨सह बताया जिस से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल किया है। पुलिस उसको पकड़कर थाने ले आई वहां पर पूछताछ पर उस ने माना के इस मोटरसाइकिल के अलावा उसने और भी कई मोटरसाइकिल चोरी किए हैं जिसके बताने पर पुलिस बस ने गांव झल्ललेई वाला रोड से जंगलों में पराली के नीचे छिपाकर रखे से मोटरसाइकिल बरामद किए। सरबजीत ¨सह ने बताया कि अर्पण ¨सह उर्फ छोटू के माता पिता की मौत हो चुकी है और वह हर किसम के नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह मोटरसाइकिल चोरी करता था और तेल खत्म हो जाने पर उसको जंगल में छिपा देता था या फिर वहीं पर ही छोड़ देता था। उन्होंने बताया कि इस चोर ने सुल्तानपुर लोधी से लेकर नकोदर तक के क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल चोरी किए हैं। इसका घर भी नहीं है रिश्तेदार भी इसकी नशे की आदत के कारण इसे छोड़ चुके है और यह कभी किसी गुरुद्वारे कभी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर ही सोता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस ने बताया कि हीरो कंपनी के स्प्लेंडर और बजाज कंपनी के प्लैटिना मोटरसाइकिलों को चोरी करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इनके लॉक बहुत ही घटिया किसम के होते हैं जो किसी भी घिसी हुई चाबी के साथ खुल जाते हैं। पुलिस ने उक्त मुजरिम अर्पण के खिलाफ धारा 379 411 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मौके एएसआई न¨रदरजीत ¨सह भंगू, एचसी रणजीत कुमार , एचसी बलकार ¨सह मुख्य मुंशी , एचसी गुर¨वदर ¨सह , एचसी शाम लाल , हवलदार हरीश कुमार , पीएचसी अमरजीत ¨सह , दल¨जदर ¨सह व अन्य हाजिर थे

chat bot
आपका साथी