पन्नू सहित नौ लोगों को आतंकी घोषित करना सराहनीय : कटारिया

शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने सिख फार जस्टिस के गुरपंत सिंह पन्नू सहित नौ लोगों को आतंकी घोषित करने के फैसले को सराहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 02:00 AM (IST)
पन्नू सहित नौ लोगों को आतंकी घोषित करना सराहनीय : कटारिया
पन्नू सहित नौ लोगों को आतंकी घोषित करना सराहनीय : कटारिया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया, सीनियर नेता सुनील सहगल, इन्द्रपाल मनचंदा, योगेश सोनी, लवलेश ढींगरा, धर्मेंद्र काका व रिकू भंडारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सिख फार जस्टिस के गुरपंत सिंह पन्नू व बब्बर खालसा इंटरनेशनल के वधावा सिंह बब्बर सहित नौ लोगों को खालिस्तानी आतंकवादी घोषित करने का स्वागत किया है। जगदीश कटारिया ने कहा किसी भी आतंकी का बुरा हश्र आतंकी ओसामा बिन लादेन और खालिस्तान समर्थक आतंकी मुखियों जैसा होना चाहिए। देश में खालिस्तान बनाने के सपने देखने वालों को पहले पाकिस्तान के किसी कब्रिस्तान में अपने नाम पर दो गज जमीन जरूर ले लेनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार, आर्मी, खुफिया एजेंसी आइएसआइ व आतंकी संगठनों के सदस्य अपनी हरकतों से बाज आएं।

chat bot
आपका साथी