64वें नेशनल गेम्स में इशप्रीत कौर को ब्रॉन्ज

व्यापाम तथा खेल शारीरिक विकास करते है और शिक्षा व चिंतन मनन से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है। ये बात सैफरन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. संदीपा सूद ने नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के दौरान कहीं। उन्होंने शिक्षा व खेलों को समान महत्व देते हुए कहा कि सैफरन स्कूल ने हमेशा खेल गतिविधियों को महत्व दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इडिया के अंतर्गत सैफरन के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के जिला शाननंद गंज में करवाई गई 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST)
64वें नेशनल गेम्स में इशप्रीत कौर को ब्रॉन्ज
64वें नेशनल गेम्स में इशप्रीत कौर को ब्रॉन्ज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा, (वि): व्यापाम तथा खेल शारीरिक विकास करते है और शिक्षा व चिंतन मनन से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है। ये बात सैफरन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. संदीपा सूद ने नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के दौरान कहीं। उन्होंने शिक्षा व खेलों को समान महत्व देते हुए कहा कि सैफरन स्कूल ने हमेशा खेल गतिविधियों को महत्व दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इडिया के अंतर्गत सैफरन के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के जिला शाननंद गंज में करवाई गई 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें सैफरन के खिलाड़ियों ने पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 लड़कियों में अशमिता और इशप्रीत कौर ने 45 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया और इशप्रीत कौर ने कास्य पदक हासिल किया। अंडर-14 लड़कों में दिशात पासी, तन्मय पासी और हर्षित जोशी ने भी शानदार प्रदर्शन कर सैफरन स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डॉ. संदीपा सूद ने खेल विभाग के अध्यक्ष कोच एवं विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने अन्य छात्रों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी