गांव हमीरा में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरू

गांव हमीरा में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:33 PM (IST)
गांव हमीरा में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरू
गांव हमीरा में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, सुभानपुर: गांव हमीरा में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेते हुए गांव के सरपंच लखविदर सिंह हमीरा ने कहा कि हलका इंचार्ज भुलत्थ तथा ब्लाक समिति चेयरपर्सन दलजीत कौर हमीरा की ओर से जारी विकास कार्यों के फंडों के साथ गांव हमीरा में गलियों व अन्य मुख्य रास्तों में इंटरलॉक टाइलें लगाने का कार्य जारी है और जल्द ही स्ट्रीट लाइटें व सीवरेज आदि के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरगोबिद सिंह, रत्न सिंह मल्ली, पंच जसविदर कौर, पंच जनक रानी, बलविदर सिंह, पंच हरभजन सिंह, हरपाल सिंह, परमजीत सिंह व अन्य मौजूद थे। इस दौरान लखविदर सिंह हमीरा ने कहा कि गांव हमीरा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने गणमान्यों की उपस्थिति गलियों में लगाई जा रही इंटरलॉक टाइलों की क्वालिटी जांच कर तसल्ली प्रकट की।

chat bot
आपका साथी