नशा छुड़ाओ केंद्र में मरीजों की बढ़ रही तादाद, फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल कपूरथला में स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र के बाहर बड़ी तादाद में नशे क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 02:36 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 02:36 AM (IST)
नशा छुड़ाओ केंद्र में मरीजों की बढ़ रही तादाद, फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं
नशा छुड़ाओ केंद्र में मरीजों की बढ़ रही तादाद, फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल कपूरथला में स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र के बाहर बड़ी तादाद में नशे के आदी मरीज दवाई लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा। सिविल अस्पताल प्रबंधक व प्रशासन गंभीर नहीं है।

बताते चलें कि सिविल अस्पताल के मुख्य गेट से सिर्फ 10 कदम की दूरी पर मेडिकल की दुकान है। एक दुकान पर लोगों को कम से कम पांच से छह फुट की दूरी पर रहने को कहा जाता है परंतु पुलिस कर्मियों को 10 कदम गेट के पास लोगों की भीड़ दिखाई नहीं देती। शायद ये कर्मचारी सरकारी आदेशों के साथ बंधे है कि जहां उनकी डयूटी लगी, वहीं ही काम करें। इस संबंध में नशा छुड़ाओ केंद्र के संचालक डॉ. संदीप धवन का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेसिंग ही कारगर विकल्प है। यदि फिजिकल डिस्टेसिंग नहीं, तो बीमारी का एक से दूसरे लोगों में फैलना तय है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को एसएमओ के ध्यान में लाएंगे कि सिविल अस्पताल नशा छुड़ाआ केंद्र के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते निजी नशा छुड़ाओ केंद्र पूरी तरह से बंद हो चुके है व नए मरीजों का आना लगातार जारी है। इसी के चलते केंद्र में आने वाले मरीजों की तादाद बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी