गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन

श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से संत बाबा कश्मीर सिंह संप्रदाय भूरी साहिब वालों की ओर से छबील की भव्य इमारत का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:20 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन
गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी के समीप संगत की सुविधा को मुख्य रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से संत बाबा कश्मीर सिंह संप्रदाय भूरी साहिब वालों की ओर से छबील की भव्य इमारत का उद्घाटन किया गया। एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिद सिंह लोंगोवाल के पीए और एसजीपीसी के सचिव महिदर सिंह आहली ने बताया कि इस छबील स्थान की सेवा एसजीपीसी के सहयोग से और संत बाबा कश्मीर सिंह संप्रदाय भूरी साहिब वालों की ओर से निभाई गई है।

उन्होंने बताया कि इसमें आधुनिक सुविधा से लैस फिल्टर की सेवा, सेवा सिंह दिल्ली वालों की ओर से निभाई गई है। संत बाबा कश्मीर सिंह संप्रदाय भूरी साहिब वालों की ओर से संगतो को छबील वितरित की गई। संत बाबा कश्मीर सिंह ने कहा कि हमने जो कार्य किया है वह सभी संगत के सहयोग से किया है। उन्होंने कहा कि संगत की सुविधा को मुख्य रखते हुए इस छबील के लिए जो जल बरताया जाएगा, उसको आधुनिक मशीनरी से फिल्टर किया जाएगा।

बाद में सचिव महिदर सिंह आहली, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई जरनैल सिंह बुले, एसजीपीसी के सदस्य गुरप्रीत कौर, जरनैल सिंह डोगरावाल, सरवण सिंह कुलार और बलदेव सिंह कल्याण की ओर से संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वालों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंजीनियर स्वर्ण सिंह, पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह ढिल्लों, बाबा सुखविदर सिंह भूरी वाले, बाबा जगजीत सिंह भूरी वाले, एमडी दिलबाग सिंह गिल, नंबरदार सतनाम सिंह गिल, बाबा सोहन सिंह ,इंजीनियर इंद्रजीत सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा तरलोचन सिंह, पूर्व सरपंच कारज सिंह, कुलदीप सिंह बुले, सतनाम सिंह रामे, जत्थेदार गुरुदयाल सिंह खालसा, बीबी बलजीत कौर कमालपुर, सुखचैन सिंह , बलवंत सिंह, भाई चंचल सिंह, भाई सरवन सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह फत्तूढींगा, खजांची जरनैल सिंह, सुखविदर सिंह, भूपिदर सिंह ,जगमीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी