550 पौधे लगाकर मनाया बाबा नानक का प्रकाश पर्व

फगवाड़ा के मॉडल टाउन क्षेत्र में स्थित सरकारी आइटीआइ (वुमेन)में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:07 AM (IST)
550 पौधे लगाकर मनाया बाबा नानक का प्रकाश पर्व
550 पौधे लगाकर मनाया बाबा नानक का प्रकाश पर्व

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के मॉडल टाउन क्षेत्र में स्थित सरकारी आइटीआइ (वुमेन)में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आइटीआइ के चेयरमैन उद्योगपति अशोक सेठी व प्रिंसिपल स्वर्णजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभी को बाबा नानक के 550वें प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा, हम सब को गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके उपदेशों का अनुसरण कर लोक भलाई के काम करने चाहिए। विधायक की ओर से आइटीआइ में अलग-अलग तरह के 550 पौधे लगाए गए। अशोक सेठी ने कहा कि बाबा नानक का 550वां प्रकाश पर्व हम सब के जीवन में आना बेहद सौभाग्य की बात है, हमें बाबा नानक की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, अलोक सेठी, उद्योगपति मुखिंदर सिंह, अनिल सिंगला, ओम उप्पल, उद्योगपति इंद्रपाल खुराना, सुरिदर चावला, पंकज गौतम, गुलशन मनचंदा, पार्षद बंटी वालिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी