विकास के कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : डीसी

डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों संग बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 02:46 AM (IST)
विकास के कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : डीसी
विकास के कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : डीसी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। सोमवार को एडीसी (विकास) एसपी आंगरा, डीडीपीओ, बीडीपीओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि साल 2020 दौरान जिले को मनरेगा के तहत विकास कार्यो के लिए 46 करोड़ का ग्रांट जारी किया गया है। गांवों मे बन रहे खेल स्टेडियम, छप्पड़ आदि के काम समय पर पूरा करवाया जाए। काम की गुणवत्ता और पारदर्शिता के लिए अधिकारी निजी तौर पर निगरानी करें। उन्होंने जिले मे स्वयं सहायता ग्रुपों को ओर कार्यशील करने पर भी जोर दिया। वर्तमान समय जिले मे 188 स्वयं सहायता ग्रुप काम कर रहे हैं जिनमें सुलतानपुर लोधी में 136, कपूरथला में 34 और ढिल्लवां में 18 स्वयं सहायता ग्रुप शामिल है। बैठक में डीडीपीओ लखविदर सिंह रंधावा, बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी गुरप्रताप सिंह, अमरजीत सिंह कपूरथला, शमशेर सिंह ढिलवां, परमजीत सिंह और सुखदेव सिंह फगवाड़ा, सुपरिटेंडेंटसाहिल उबराय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी