मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की आंखों का चेकअप

श्री विश्वकर्मा चेरीटेबल अस्पताल ट्रस्ट फगवाड़ा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर बलाचौर में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:07 PM (IST)
मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की आंखों का चेकअप
मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की आंखों का चेकअप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री विश्वकर्मा चेरीटेबल अस्पताल ट्रस्ट फगवाड़ा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर बलाचौर में पनेसर परिवार कंग अराईयां के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं आप्रेशन कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए श्री विश्वकर्मा धीमान सभा फगवाड़ा के प्रधान बलवंत राय धीमान ने बताया कि कैंप के दौरान श्री विश्वकर्मा चेरीटेबल अस्पताल फगवाड़ा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नितीश नारंग की टीम ने लगभग 300 मरीजों की आंखों का निशुल्क चैकअप करके जरूरतमंद मरीजों के सफल आप्रेशन कर लेंस डाले। मरीजों को आंखों की देखभाल व नेत्र रोगों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। इस दौरान श्री विश्वकर्मा मन्दिर बलाचौर के प्रधान सुरिंदर पनेसर, उप प्रधान विकास धीमान सहित समूह सदस्यों ने बलवंत राय धीमान को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरिन्द्र पाल धीमान, जसपाल सिंह लाल, अमरजीत धीमान, रविन्द्र सिंह लाल, मनजीत सिंह सोहल आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी