नाटक का मंचन कर बताए नशे के नुकसान

फगवाड़ा के पीपारंगी में सोलो नाटक पेश कर नौजवानों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:36 PM (IST)
नाटक का मंचन कर बताए नशे के नुकसान
नाटक का मंचन कर बताए नशे के नुकसान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : इप्टा पंजाब की फगवाड़ा इकाई की ओर से ट्रैफिक पुलिस की ओर से मनाए जा रहे ट्रैफिक सप्ताह के तहत शनिवार को फगवाड़ा के पीपारंगी में सोलो नाटक पेश कर नौजवानों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर इप्टा के प्रधान रीत प्रितपाल सिंह की देखरेख में परवाज थिएटर गु्रप के कलाकार बलविंदर सिंह प्रीत ने सुलगती धरती नाटक का मंचन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्‍‌नी समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश शामिल हुई, जबकि विशेष मेहमान के रूप में ट्रैफिक पुलिस से एएसआइ सुरिंदर सिंह और अमरजीत सिंह उपस्थित हुए।

समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने इप्टा के इस प्रयास की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने देश के नौजवानों को सही दिशा दिखाने के लिए इस कदम की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। इस उपरांत आयोजकों की ओर से समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनोज कुमार, रोहित कुमार, बलविंदर प्रीत, रणजीत सिंह, संदीप कुमार, शिव कुमार, संदीप कश्यप, विकास ऐरी, जसप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, अभिषेक, यतिन शर्मा, गगनदीप, संदीप बंगड, गुरप्रीत सिंह, कमल कौशल, लखविंदर सिंह, बबिता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी