दिव्यांगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीसी

बीडीपीओ दफ्तर में दिव्यांगों के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 02:53 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 02:53 AM (IST)
दिव्यांगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीसी
दिव्यांगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीसी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : दिव्यांगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह बात डीसी डीपीएस खरबंदा ने बीडीपीओ कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा व स्त्री बाल विकास की ओर से अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मौके करवाए जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने के लिए पुरानी कचहरी में जगह का प्रबंध करके उनकी सुविधा अनुसार मशीनें मुहैया करवाई जाएगी। आरवीवाइ व एडीआइपी स्कीम तहत जिला प्रशासन की ओर से जिले के समूह ब्लाकों में तीन से नौ दिसंबर तक दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरण मुहैया करवाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है जिसकी शुरूआत मंगलवार को कपूरथला ब्लाक से की गई है। चार दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय सुल्तानपुर लोधी, पांच दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय ढिलवां, छह दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय नडाला, सात दिसंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिधवां व नौ दिसंबर को गीता भवन मंदिर माडल टाउन फगवाड़ा में कैंप लगाए जाएंगे।

मेहमान के रूप में पहुंचे सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अजीत पाल सिंह ने कहा कि हमें दिव्यांगों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है। दिव्यांगों को कानूनी हक दिलवाने व उनके हकों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए है।जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी गुलबर्ग लाल ने बतया कि विभाग दिव्यांगजन को मुख्य धारा में लाने के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील है। कृत्रिम अंगों संबंधी कैंप में 23 व्यक्तियों की शिनाख्त की गई है। इस दौरान सुखजीत आश्रम की बच्चियों की ओर से शानदार प्रोग्राम पेश किया गया। इस अवसर पर जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव आरसी बिरहा, जिला प्रोग्राम अधिकारी स्नेह लत्ता, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीन, अमरजीत सिंह सैदोवाल, गुरदीप सिंह बिशनपुर, कपिल देव, गुरमुख सिंह ढोड, अंजू बाला, गोपाल कृष्ण, हरविदर सिंह मरवाहा, लेंबर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी