गेहूं चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

सुल्तानपुर लोधी में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पुलिस अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:46 PM (IST)
गेहूं चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
गेहूं चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : किसान मजदूर संघर्ष समिति जोन सुल्तानपुर लोधी के सीनियर उप प्रधान शेर सिंह ने बताया कि एक साल पहले गांव छन्ना शेर सिंह वाला में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता अमर सिंह ने आधी रात को कुछ लोगों को लाभार्थियों को बांटे जाने वाली गेहूं चोरी करते हुए पकड़ा था। थाना तलवंडी चौधरियों में करीब एक साल पहले शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा गांव छन्ना शेर सिंह के रास्ते से संबंधित विवाद को हल करवाने के लिए भी लिखित आवेदन तलवंडी चौधरियां के थाने में दी गई थी जिस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन दोनों मसलों के संबंध में जत्थेबंदी के नेताओं की तरफ से तलवंडी चौधरियां के पुलिस कर्मचारियों को मांगपत्र सौंपा गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले को लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो 16 जुलाई को तलवंडी चौधरियां थाने के बाहर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर डाक्टर कुलजीत सिंह तलवंडी चौधरियां, भजन सिंह, बलविंदर सिंह भैनी हुसे खान, अमर सिंह, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

महिला से मारपीट कर कालिख पोतने के आरोप में 13 लोगों पर केस

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी की पुलिस ने कपूरथला निवासी महिला के साथ मारपीट करने, कपड़े फाड़ने, मुंह पर कालिख पोत कर वीडियो बनाने तथा 20 हजार रुपये छीनने के मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कपूरथला की रहने वाली महिला ने थाना सिटी कपूरथला की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह बीते दिनों सतीश कुमार नाहर उर्फ सोनू निवासी नरोत्तम विहार के दफ्तर में किसी काम के लिए गई थी। सोनू नाहर अपने साथी बख्शो पत्नी गरीब दास निवासी मोहल्ला सुंदर नगर कपूरथला, रजत प्रधान निवासी गांव भाणोलंगा थाना सुल्तानपुर लोधी, शिंदर प्रधान, गोपी निवासी मोहल्ला सुंदर नगर कपूरथला तथा सुक्खी निवासी मोहल्ला सुंदर नगर कपूरथला सहित छह अन्य लोगों के साथ दफ्तर में मौजूद था। उसने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ थाने में शिकायत दी है जिसका परिणाम भुगतना होगा। सोनू नाहर उससे 20 हजार रुपये मांगने लगा। विरोध करने पर उसने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसको बालों से घसीटते हुए उससे मारपीट की। इसके बाद मुंह पर कालिख लगा कर वीडियो बना लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोनू नाहर तथा बख्शो ने उससे 20 हजार रुपये छीन लिए। थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ सिटी रघुबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कर आरोपित सतीश कुमार नाहर उर्फ सोनू नाहर, बख्शो तथा रजत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी