हिंदू धर्म को बदनाम करने वालों पर हो कार्रवाई

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिव सेना ने इन दिनों एक टीवी चैनल पर प्रसारित किये जा रहे महाभारत काल से संबंधित सीरियल में भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को बहुत आपत्तीजनक ढंग से पेश करने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:17 PM (IST)
हिंदू धर्म को बदनाम करने वालों पर हो कार्रवाई
हिंदू धर्म को बदनाम करने वालों पर हो कार्रवाई

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिव सेना ने एक टीवी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे महाभारत काल से संबंधित सीरियल में भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को बहुत आपत्तीजनक ढंग से पेश करने का आरोप लगाया। शिवसेना ने इस सीरियल का प्रसारण तुरंत बंद करवाने तथा निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों के साथ ही प्रसारण करने वाले चैनल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से की।

जिला यूथ प्रभारी रुपेश धीर, जिला उपाध्यक्ष बलजीत भुल्लाराई तथा डैनी धीर ने कहा कि सीरियल में भगवान कृष्ण के चरित्र को मनचला, फ्लर्ट करने वाला युवक दिखाया जा रहा है। बावजूद इसके सनातन धर्म के स्वयंभू ठेकेदार खामोशी धारण किये बैठे है। राधा-कृष्ण नामक सीरियल में श्रीकृष्ण की आयु 16 वर्ष बताई गई है, जबकि सत्य यह है कि भगवान श्रीकृष्ण मात्र 11 वर्ष 55 दिन की आयु में मथुरा प्रस्थान कर गए थे। इसके बाद उनका जीवन पलायन, संघर्ष, युद्ध और विनाश में ही बीत गया था। रुपेश धीर ने कहा कि श्रीकृष्ण ने ब्रजभूमि में श्रीराधा और गोपियों संग जितनी भी लीलायें की थी वे सब बाल्यावस्था से संबंधित है। भगवान श्रीकृष्ण की गोकुल, बरसाना, नंदगाव और वृन्दावन की अन्तिम लीला का पूर्ण विराम मात्र 11 वर्ष की आयु में लग गया था। उन्होंने कहा कि उक्त टीवी सीरियल सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने व हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट करके पैसे कमाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है जो कि बहुत ही निंदनीय है। उक्त पदाधिकारियों ने जहां समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे इस बेतुके टी.वी. सीरियल का बहिष्कार करे वहीं कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसे बंद कर जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की तो तीखा संघर्ष होगा ।

chat bot
आपका साथी