मानका से रावलपिडी तक बेई पर बनेगा बांध : धालीवाल विधायक ने अधिकारियों से बैठक कर जल्द काम मुकम्मल करने के जारी किए निर्देश बोले- 15 गांवों के लोगों कोहोगा लाभ, पानी में बर्बाद नहीं होगी फसल विधायक का आरोप- पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार ने बईं के साथ लगते गांवों की नहीं ली सुध

विधायक धालीवाल ने अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 09:12 PM (IST)
मानका से रावलपिडी तक बेई पर बनेगा बांध : धालीवाल
विधायक ने अधिकारियों से बैठक कर जल्द काम मुकम्मल करने के जारी किए  निर्देश
बोले- 15 गांवों के लोगों कोहोगा लाभ, पानी में बर्बाद नहीं होगी फसल 
विधायक का आरोप- पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार ने बईं के साथ लगते गांवों की नहीं ली सुध
मानका से रावलपिडी तक बेई पर बनेगा बांध : धालीवाल विधायक ने अधिकारियों से बैठक कर जल्द काम मुकम्मल करने के जारी किए निर्देश बोले- 15 गांवों के लोगों कोहोगा लाभ, पानी में बर्बाद नहीं होगी फसल विधायक का आरोप- पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार ने बईं के साथ लगते गांवों की नहीं ली सुध

31 पीएचजी 118

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) गांव मानका से रावलपिडी तक ईस्ट बेई पर बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे बांध का काम जल्द मुकम्मल करवाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि बईं के साथ लगते गांवों के लोगों को राहत मिल सके। सोमवार को धालीवाल ने फगवाड़ा के एसडीएम शायरी मल्होत्रा के कार्यालय में बईं से संबंधित विभाग के अधिकारियों से बैठक की। बैठक में विधायक ने विभाग के अधिकारियों को इस बईं का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा और इसमें उच्च क्वालिटी के मेटीरियल उपयोग करने के दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि वह समय समय पर काम की प्रगति का खुद जायजा लेने जाएंगे। बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में विधायक धालीवाल ने कहा कि गांव मानका से रावलपिडी तक बईं पर पांच किलो मीटर तक लंबा बांध बनने से इसके साथ लगते 15 गांवों की 20 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा और फसलें पानी में नहीं डूबेंगी। विधायक धालीवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार ने बेई के साथ लगते गांवों की सुध नहीं ली जिसके चलते ग्रामीणों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। विधायक ने कहा कि उपचुनावों में उन्होंने गांव वासियों से बेईं पर बांध बनाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया है। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा हलके के लोग उनका परिवार है और परिवार की हर समस्या का समाधान करना उनका फर्ज है। विधायक धालीवाल ने कहा कि इस बईं का काम मुकम्मल होने के बाद चहेडू तक बईं के विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही इसकी प्रोपोजल तैयार करके काम शुरू करवा दिया जाएगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि उनका मकसद फगवाड़ा हलके में पड़ती बईं के साथ लगते गांवों के लोगों की और उनकी फसलों को बईं के ओवर फ्लो पानी से बचाना है जिसके लिए टीमें पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है। फगवाड़ा हलके के विकास में किसी भी तरह की कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी