चोरी के सामान सहित दो काबू

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह थाना रावलपिंडी व शिव कुमार इंचार्ज सीआइए स्टाफ

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 09:13 PM (IST)
चोरी के सामान सहित दो काबू
चोरी के सामान सहित दो काबू

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह थाना रावलपिंडी व शिव कुमार इंचार्ज सीआइए स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस ने गाव पाछटा के एक भट्ठे से लक्की मसीह पुत्र राम प्रकाश वासी किशनगढ़ थाना भोगपुर, परमिन्द्र सिंह उर्फ नोना पुत्र दिलबाग सिंह वासी माणकराई थाना भोगपुर व मनी शर्मा पुत्र सुरिन्द्र पाल शर्मा वासी सगरा मोहल्ला आदमपुर को बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना रावलपिंडी में मामला दर्ज है। आरोपी पिछले लंबे समय में मोबाइल टावरों से बैटरी व ताबे की तारें चोरी करता था। लक्की मसीह पर पहले भी मोबाइल टावरों की चोरियों से 6 मामले दर्ज है तथा अदालत से भगोड़ा घोषित किया गया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने इलाका भोगपुर, आदमपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला में की गई करीब 35 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों से 10 बैटरी तथा 50 किलो ताबे की तार बरामद की गई है। आरोपियों ने चोरी की बैटरी व ताबें की तारें होशियारपुर अड्डा जालंधर में कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति अमित अरोड़ा को बेची हैं।

chat bot
आपका साथी