मारपीट के आरोप में चार नामजद

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : गांव रावलपिंडी के एक परिवार से मारपीट करने के आरोप में थाना रावलपिं

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 09:04 PM (IST)
मारपीट के आरोप में चार नामजद
मारपीट के आरोप में चार नामजद

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : गांव रावलपिंडी के एक परिवार से मारपीट करने के आरोप में थाना रावलपिंडी पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जरनैल सिंह पुत्र केहर सिंह वासी लखपुर थाना रावलपिंडी ने बताया कि वो परिवार समेत घर पर मौजूद था तो सुरिन्द्र पाल पुत्र शीतल राम वासी बेगमपुर ने उनका दरवाजा खटखटाया। उसके लड़के कुलवंत सिंह ने जब दरवाजा खोला तो सुरिन्द्र पाल, बीरु उर्फ हरपाल तथा उसका पिता बलवीर सिंह, मक्खण उर्फ गुलाटी घर में घुस गए तथा उसके बेटे, बेटी व उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि हमलावरों ने बिना किसी वजह से उनके घर में घुस कर उनकी मारपीट की है।

chat bot
आपका साथी