करतारपुर व जगराओं की टीमें सेमीफाइनल में

नौजवानों को सही दिशा की ओर ले जाने में समाजसेवी संस्थाएं अपना बहुमूल्य रोल अदा कर रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 12:51 AM (IST)
करतारपुर व जगराओं की टीमें सेमीफाइनल में
करतारपुर व जगराओं की टीमें सेमीफाइनल में

संवाद सहयोगी , सुलतानपुर लोधी : नौजवानों को सही दिशा की ओर ले जाने में समाजसेवी संस्थाएं अपना बहुमूल्य रोल अदा कर रही हैं, वहीं नौजवानों के कैरियर को संवारने के लिए उन्हें खेलों के प्रति उत्साहित कर रही हैं। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इसलिए हम सभी को चाहिए के सब मिलजुल कर ऐसी संस्थाओं की ओर से किए जा रहे प्रयास में अधिक से अधिक योगदान डालें।

यह बातें दोआबा वाइन ग्रुप तथा एसपीएल ग्रुप की ओर से मार्केट कमेटी सुल्तानपुर लोधी के चेयरमैन पविदर सिंह पप्पा, मेंबर ब्लॉक समिति बलदेव सिंह रंगीलपुर, हरनेक सिंह, सरपंच जसपाल सिंह ठेकेदार ने शाह सुल्तान क्रिकेट क्लब की ओर से सरकारी सीसे स्कूल लड़के के मैदान में करवाए जा रहे 16वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रविवार के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का उद्घाटन करने के पश्चात कही। उन्होंने ग्रुप की ओर से क्लब को 11000 की नकद राशि दी।

क्लब के सरपरस्त गुरविदर सिंह विर्क, रणजीत सिंह सैनी रीडर टू एस डीएम, चेयरमैन सुखदेव सिंह जज, मास्टर नरेश कोहली, अंग्रेज सिंह, आदि ने चेयरमैन परविदर पप्पा एवं अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर क्लब की ओर से सम्मानित किया।

रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में पहला मैच सोनू क्रिकेट क्लब पटियाला तथा मुंडी करतारपुर के मध्य खेला गया। सोनू क्रिकेट क्लब पटियाला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंडी करतारपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 120 रन बनाए। जवाब में सोनू क्रिकेट क्लब पटियाला की की टीम निर्धारित ओवरो में 114 रन ही बना सकी। इस तरह से मुंडी करतारपुर की टीम ने यह मैच छ: रनों के जीत जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं तथा रनीश क्रिकेट क्लब आरसीएफ के दरमियान खेला गया। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं ने निर्धारित 20 ओवरों में यह मैच 37 रनों से जीत कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर इंजीनियर बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जज रणजीत सिंह लोधी वाल, जितेंद्र सिंह खालसा, जगतार सिंह गुराया, गौतम शर्मा, मुकेश चौहान, यश थिद , सुरेश धीर, लकी धीर, अजय टंडन, बृज शर्मा, बाबा सिंह मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी