बस की टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

फगवाड़ा-गोराया नेशनल हाईवे पर स्थित गांव जमालपुर के पास एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 01:58 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 01:58 AM (IST)
बस की टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बस की टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा-गोराया नेशनल हाईवे पर स्थित गांव जमालपुर के पास एक निजी कंपनी की बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना सिटी के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ पुलिस कर्मियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि शाम चार बजे उन्हें सूचना मिली थी कि फगवाड़ा-गोराया नेशनल हाईवे पर गांव जमालपुर के पास एक निजी कंपनी की बस की चपेट में आने मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास से बरामद हुए दस्तावेजों के मुताबिक मृतक लुधियाना का रहने वाला प्रतीत होता है। मृतक के पास से बरामद हुए दस्तावेजों मिले पते पर पुलिस टीम भेजी गई है। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद से ही बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी