अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है बजट : सोम प्रकाश

केंद्रीय उद्योग व कामर्स राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए बजट को अर्थव्यवस्था को मजबूती करार देने वाला बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:11 AM (IST)
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है बजट : सोम प्रकाश
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है बजट : सोम प्रकाश

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्रीय उद्योग व कामर्स राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को सब का साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मंत्र से प्रेरित व नए भारत की ओर बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इसपर तेजी से काम कर रही है। सोम प्रकाश ने कहा कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है व यह आधुनिक भारत का बजट है और इस बजट से युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि बजट से व्यापार, कारोबार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। सोम प्रकाश ने कहा कि यह बजट किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मोदी सरकार के संकल्प की दिश में महत्वपूर्ण योगदान देगा व इससे करदाताओं को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर उद्योग जगत का भरपूर ख्याल रखा गया है, वहीं हर क्षेत्र के उत्थान को ध्यान में रख कर बने बजट में मध्यम वर्ग को आयकर में छूट दी गई और अनुसूचित व पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रयास किए गए है। सोम प्रकाश ने कहा कि बजट देश के विकास व जन कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध होगा व आम जनता का जीवन सुगम होगा।

chat bot
आपका साथी