वेलेनटाइन डे पर किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : व‌र्ल्ड ग्रेटेस्ट ब्रांड के अवार्ड से सम्मानित ब्यूजी कंपनी ओरेन इंटरने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:56 PM (IST)
वेलेनटाइन डे पर  किया रक्तदान
वेलेनटाइन डे पर किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : व‌र्ल्ड ग्रेटेस्ट ब्रांड के अवार्ड से सम्मानित ब्यूजी कंपनी ओरेन इंटरनेशनल की ओर से वेलेनटाइन डे पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण में तत्पर रहना था। ब्लड डोनर्स कौंसिल फगवाड़ा के डॉक्टरों की टीम ने ओरेन के सेंटर मैनेजर राखी आहूजा की उपस्थिति में सदस्यों से रक्तदान करवाया। सेंटर मैनेजर राखी आहूजा ने रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वेलेनटाइन को लोग अलग-अलग प्रकार से मनाते हैं, लेकिन पिछले 9 वर्षो से ओरेन इस दिन पर रक्तदान शिविर का आयेाजन करवा रहा है। रक्तदान जीवन दान है और दिया गया रक्त किसी की जिंदगी को बचा सकता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। रक्तदान में केवल 10 से 15 मिनट लगते है तथा 25 घंटे में शरीर से फिर से रक्त पूरा हो जाता है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हमें रक्तदान शिविर लगाने का मौका मिला। इस अवसर पर भारी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी