देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री पर लगे रोक

विश्व हिंदू परिषद ने एसएसपी से देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:42 PM (IST)
देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री पर लगे रोक
देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री पर लगे रोक

संवाद सहयोगी, कपूरथला : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू से देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही व्यापारियों से इस तरह के पटाखे की बिक्री नहीं करने का निवेदन किया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद जालंधर विभाग के अध्यक्ष नरेश पंडित एवं बजरंग दल के जिला प्रेस सचिव राजेश तलवाड़ ने कहा कि दीपावली में माता लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा की जाती है। पटाखों मे उन्ही की तस्वीर लगी होती है जो कि फूटने के साथ ही सड़को मे फैल जाती है।

नरेश पंडित का कहना है कि पटाखों को जलाने तथा उसमें विस्फोट करने से उसमें लगे कागज छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में बिखर जाता है और लोगों के पैर के नीचे आता है। नरेश पंडित का कहना है कि विरोध दर्ज कराने के बाद भी दैनिक उपयोग के सामान अगरबत्ती और पटाखों में देवी-देवताओं के चित्र लगाया जा रहा है। प्रशासन इसे रोकने की दिशा में कुछ नहीं कर रहा है। किसी सामान को बेचने के लिए देवी-देवता का चित्र होना जरूरी नही हैं। राजेश तलवाड़ ने कहा कि निर्माता अपने उत्पादों को बेचने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीर का उपयोग कर रहे हैं जो कि गलत है।

chat bot
आपका साथी