सुल्तानपुर लोधी में बनाया जा रहा बेबे नानकी पिंड

पावन नगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सोमवार को भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश शारदा साथियों सहित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
सुल्तानपुर लोधी में बनाया जा रहा बेबे नानकी पिंड
सुल्तानपुर लोधी में बनाया जा रहा बेबे नानकी पिंड

जागरण संवाददाता, सुल्तानपुर लोधी : पावन नगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सोमवार को भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश शारदा साथियों सहित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें साला शताब्दी समागम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

शारदा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर केंद्र सरकार द्वारा विशेष तौर पर कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। जिस पर भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा श्री गुरु नानक जी के पर्व पर भारतीय रेलवे द्वारा 1 नवंबर से देश के प्रत्येक कौने से 15 नई रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिससे संगतें गुरु महाराज जी के धाम पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में केंद्र सरकार द्वारा 400 करोड़ की लागत से बेबे नानकी पिड का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी पहली किश्त केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को दे दी है। इससे पहले सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार नीटू, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पुरी, चतर सिंह जोशन ने स्वागत किया। इस अवसर पर मनू धीर, शाम सुंदर अग्रवाल, कपूर चंद थापर, एडवोकेट चंद्रशेखर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी