युवती को भगाकर ले जाने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

गांव गुडानी से युवती को भगा ले जाने के आरोपित नडाला निवासी आटो चालक को सुभानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 02:47 AM (IST)
युवती को भगाकर ले जाने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार
युवती को भगाकर ले जाने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कपूरथला : थाना सुभानपुर के अंतर्गत गांव गुडानी निवासी युवती को भगा ले जाने के आरोपित नडाला निवासी ऑटो चालक को सुभानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

मामले के जांच अधिकारी एएसआइ सुखचैन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऑटो चालक लखविदर सिंह व लड़की हमीरा पुल के पास बस के इंतजार में खड़े हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को काबू किया गया। एएसआइ लखविदर कौर ने बताया कि लेडी कांस्टेबल हरप्रीत कौर को साथ लेकर उन्होंने जज के सामने बयान कलमबद्ध करवा दिए हैं। लड़की ने बयान दिए हैं कि वह इतने दिन अपनी सहेली के घर पर रही थी। ऑटो चालक के साथ वह जालंधर फैक्ट्री ही आती-जाती थी। ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ कोई जबरदस्ती नहीं की। इसके बाद लड़की को उसके हवाले कर दिया गया है।

बताते चलें कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया था कि उसकी बेटी की उम्र करीब 20 साल है। वह जालंधर की एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी बेटी एक लड़के से अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे। उसकी बड़ी बेटी खैड़ा दोनां में विवाहित है। 11 नवंबर को उसकी बेटी ने अपनी बहन के पास खैड़ा दोना जाने की जिद की थी। बेटा उसे खैड़ा दोनां जाने के लिए बस में बिठा आया। दो दिन बाद पता चला कि उसकी बेटी खैड़ा दोनां नहीं पहुंची। बाद में पता चला कि उनकी बेटी को लखविदर सिंह जिसके साथ वह आटो में जालंधर जाती थी, के साथ कहीं चली गई है।

chat bot
आपका साथी