आगनबाड़ी कर्मियों ने फूंका सरकार का पुतला

यूपी के हाथरस काड में पीड़िता की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 02:50 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 02:50 AM (IST)
आगनबाड़ी कर्मियों ने फूंका सरकार का पुतला
आगनबाड़ी कर्मियों ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : यूपी के हाथरस काड में पीड़िता की मौत के बाद देश भर के लोगों का गुस्सा चरम पर है। पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों कर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को आगनबाड़ी कर्मियों ने फगवाड़ा के रेस्ट हाउस चौक में प्रदर्शन कर केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान सरकार का पुतला भी फूंका गया। आंगनबाड़ी कर्मियों ने पीड़िता के परिवारिक सदस्यों को न्याय दिलाने तथा आरोपितों को फासी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का इस मामले को गंभीरता से नहीं लेना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। सदस्यों ने कहा कि वह पीड़ित व उसके परिवार के हक की लड़ाई लड़ेंगे और उसे इंसाफ दिला कर रहेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका गया। आगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलता उनका संघर्ष जारी रहेगा

chat bot
आपका साथी