अमृतसर की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

संवाद सहयोगी,सुलतानपुर लोधी : गुरु नानक स्टेडियम में 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 65वें राज्य स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 03:02 AM (IST)
अमृतसर की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
अमृतसर की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

संवाद सहयोगी,सुलतानपुर लोधी : गुरु नानक स्टेडियम में 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 65वें राज्य स्तरीय अंडर -19 आयु वर्ग सर्कल स्टाइल कबड्डी मुकाबला करवाया गया। सोमवार को लड़कियों के कबड्डी मैच में गुरदासपुर की टीम ने जीत हासिल की। इसके अलावा अमृतसर ने फाजिल्का को 39- 33 अंकों के साथ हराया। जिला शिक्षा विभाग और खेल विभाग की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी बिक्रमजीत सिंह थिद ने विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच को भी बधाई दी। मुकाबले के दौरान लेक्चरर रोशन खेड़ा, लेक्चरर पंजाबी इंद्रजीत पड्डा तथा मीठा दरिएवाल ने कामेंट्री की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान डिप्टी डीईओ कपूरथला विक्रमजीत सिंह थिड, सहायक जिला सुखविदर सिंह खस्सन, प्रिसिपल बलदेव राज वाधवा, प्रिसिपल गुरचरण चाहल, हेड मास्टर सुखवंत सिंह, प्रिसिपल अमरीक सिंह, लेक्चरर लखपत राय प्रभाकर, कुलबीर सिंह, सुरजीत सिंह मोठांबाल, कुलजीत बल तथा परमजीत सिंह टिब्बा हाजिर थे।

सोमवार को सेमीफाइनल मैच में फाजिल्का ने लुधियाना को 22 -8 अंकों के हराया। अमृतसर की टीम ने कपूरथला को 25 -10 अंकों के साथ हराया। कपूरथला तथा लुधियाना का मुकाबला तीसरे व चौथे स्थान के लिए हुआ जिसमें लुधियाना ने कपूरथला को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में फाजिल्का एवं अमृतसर का अत्यंत रोमांचकारी मैच हुआ। अमृतसर ने फाजिल्का को 39 -30 अंकों के साथ हरा चैंपियनशिप जीत ली।

chat bot
आपका साथी