धार्मिक भावना आहत करने वालों पर हो कार्रवाई

भीम राव युवा फोरम ने डीसी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 02:43 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 02:43 AM (IST)
धार्मिक भावना आहत करने वालों पर हो कार्रवाई
धार्मिक भावना आहत करने वालों पर हो कार्रवाई

संवाद सहयोगी, कपूरथला : भीम राव युवा फोरम की ओर से भगवान वाल्मीकि आश्रम अमृतसर व गुरु ज्ञान नाथ आश्रम अमृतसर डेरा गद्दीनशीन संत गिरधारी नाथ और नछत्तर नाथ व उनके साथियों पर मामला दर्ज करवाने के विरोध में डीसी दीप्ति उप्पल के नाम नायब तहसीलदार गुरसेवक चंद को सौंपा गया। इस दौरान अमनदीप सहोता ने कहा कि भगवान वाल्मीकि आश्रम व प्रशासन की ओर से बिना किसी जांच पड़ताल के संत गिरधारी नाथ व उनके साथियों को गिरफ्तार करके झूठे मामले दर्ज किए हैं। इस बारे में कोई तथ्य ऐसे सामने नहीं आए जो उस डेरे की मान मर्यादा को भंग करते हो या फिर ये सिद्ध होता हो कि संत गिरधारी नाथ आरोपित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बावजूद एक एडवोकेट जिस पर पहले ही से मामले दर्ज है व 55 दिन की जेल काटकर जमानत पर बाहर आई है फेसबुक पर लाइव होकर वाल्मीकि आश्रम को कथित तौर पर बदनाम कर रही है। उन्होंने मांग की कि उक्त एडवोकेट पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर करण सहोता, सरबजीत भील, सन्नी, कमल, प्रलाद सहोता, अर्जुन, बाबा बलविदर सिंह, रिशि, नवदीप, अर्श, फतेह सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी