जहरीली शराब बेचने वालों पर हो कार्रवाई: अवतार मंड

भाजपा नेता अवतार सिंह मंड ने सरकार से जहरीली शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:11 AM (IST)
जहरीली शराब बेचने वालों पर हो कार्रवाई: अवतार मंड
जहरीली शराब बेचने वालों पर हो कार्रवाई: अवतार मंड

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रवक्ता अवतार सिंह मंड ने कहा कि गत दिनों अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की जान गई है उसके लिए सीधे तौर पर कैप्टन सरकार जिम्मेदार है। अवतार मंड ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में यह घटना हुई है उन क्षेत्रों के विधायक से काग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से इस्तीफा लेना चाहिए और इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 24 जुलाई को तरनतारन के गाव रटोल में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। लेकिन इस घटना के बावजूद भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। तकरीबन 40 से अधिक जगहों पर जहरीली शराब बिकती रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीली शराब बेचने वालों के साथ कैप्टन सरकार का हाथ है। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार की देखरेख में प्रदेश में जहरीली शराब को बेचने का धंधा चल रहा है। अवतार मंड ने कहा कि उनकी माग है कि पंजाब में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना की जाच माननीय हाईकोर्ट पंजाब और हरियाणा की कमेटी बनाकर जाच करवाई जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।

chat bot
आपका साथी