रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहा शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप ौिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डूमेली में कार्यक्रम करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 03:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:13 AM (IST)
रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक
रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहा शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खासला कॉलेज डूमेली में प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर की अध्यक्षता और प्रो. अमरपाल कौर के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब की ओर से एडस के बारे में जागरूक करने के लिए लेक्चर करवाया गया। विद्यार्थियों की ओर से जागरुकता रैली भी निकाली गई। डॉ. रजनीश जैन ने मुख्य वक्ता के रुप में अपने विचार पेश किए। उन्होंने एड्स के कारण व उनकी रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डॉ. रजनीश ने कहा कि एड्स पीड़ित व्यक्ति को भी जीवन जीने का पूरा अधिकार है। उसे समाज से अलग नहीं समझना चाहिए। प्रो. अमरपाल कौर ने डा. रजनीश जैन का विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को एड्स के खिलाफ जागरूक होना जरुरी है। लेक्चर के उपरांत विद्यार्थियों की ओर से एड्स के खिलाफ जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी