400 किलो लाहन बरामद बरामद, आरोपित फरार

थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने छापेमारी दौरान 400 किलो लाहन बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 01:16 AM (IST)
400 किलो लाहन बरामद बरामद, आरोपित फरार
400 किलो लाहन बरामद बरामद, आरोपित फरार

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने छापेमारी दौरान 400 किलो लाहन बरामद किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गए। थाना तलवंडी चौधरियां के प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि एएसआइ हरजिंदर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त के दौरान बांध खिजरपुर को जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमा निवासी डेरे तुड़ा गांव खिजरपुर और सरताज सिंह निवासी मंड चोधरीवाल थाना तलवंडी चौधरियां घर में शराब निकालने और बेचने का काम करता है। पुलिस ने छापामारी के दौरान 400 किलो लाहन बरामद किया है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना तलवंडी चौधरियों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी