खरीद केंद्रों में पहुंची 3.52 लाख एमटी गेहूं

कपूरथला जिले के खरीद केंद्रों में अब तक 352389 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:20 PM (IST)
खरीद केंद्रों में पहुंची 3.52 लाख एमटी गेहूं
खरीद केंद्रों में पहुंची 3.52 लाख एमटी गेहूं

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कपूरथला जिले के खरीद केंद्रों में अब तक 3,52,389 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई। खरीद पूरी हो चुकी है। ये जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि रविवार को अलग-अलग खरीद एजेंसियों की ओर से 512 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 94,307 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 81,581 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 75,785 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 48,963 मीट्रिक टन, एफसीआइ की ओर से 50,403 मीट्रिक टन व व्यापारियों की ओर से 1350 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

डीसी ने बताया कि लिफ्टिंग का काम भी लगभग पूर्ण हो गया है व अब तक 3,50,633 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 609 करोड़ रूपये की अदायगी की जा चुकी है, जोकि 90 प्रतिशत से ज्यादा बनती है।

chat bot
आपका साथी