एसडीएम दफ्तर के पांच कर्मचारियों सहित 224 संक्रमित

शुक्रवार को जिले में कोरोना के 224 नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 10:02 PM (IST)
एसडीएम दफ्तर के पांच कर्मचारियों सहित 224 संक्रमित
एसडीएम दफ्तर के पांच कर्मचारियों सहित 224 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शुक्रवार को जिले में कोरोना के 224 नए मरीज मिले हैं जिनमें एसडीएम दफ्तर के पांच मुलाजिम भी शामिल हैं। इसके अलावा एसएसपी आफिस से एक, सीआइडी आफिस फगवाड़ा से एक, रणधीर स्कूल से एक, आरसीएफ से 20, सुल्तानपुर लोधी से 10, एसबीआइ से दो मरीज भी शामिल है।

उधर, बाकी मरीज कपूरथला, फगवाड़ा, आदर्श नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, पंजाबी बाग, बेगोवाल, फिरोज, टांडी, रायपुर अराईयां, भुलत्थ, औजला, मंसूरवाल, रानी मंदिर, भदास, चौहान, बरियाड़, बादलपुर, खसन्न, भुलाण, बीडीएस नगर, रोज एवेन्यू, हुसैनपुर दुलोवाल, मोहल्ला रायका, इब्राहिमवाल, अर्बन एस्टेट, शेखांवाला, मेहताबगढ़, माल रोड, लखन कलां, भवानीपुर, शांति नगर, औजला फाटक, शालीमार एवेन्यू, पंजाबी बाग, नवां पिड भट्ठे, खैड़ा दोनां, न्यू ग्रीन पार्क, प्रीत नगर, शेरांवाला गेट, नामदेव कालोनी, सुखजीत नगर, मॉडल टाउन, सीनपुरा मुश्कवेद, गिल्ला, तोगावाल, लाहौरी गेट, मार्कफैड चौंक, बावियां मोहल्ला, प्रोफेसर कालोनी, माडल टाउन, डल्ला, भौर, खानपुर, उच्चा, रत्तड़ा, मीरे, मियाणी बहादुर, मेवा सिंह वाला, पलाही रोड, खलवाड़ा गेट, पंडोरी, चाहल नगर, चक्क हकीम, रिहाणा जट्टा, एसबीएस नगर, सतनामपुरा, गौसपुर, फ्रेंड्स कालोनी, हरगोबिद नगर, पराग नगर, जीटीबी नगर, जगतपुर जट्टां, पीपारंगी, माडल टाउन फगवाड़ा, भगतपुरा, न्यू माडल टाउन, मोती बाजार, दशमेश एवन्यू, मुरार, निर्मल इन्कलेव, मकसूदपुर, शिव कालोनी, न्यू आबादी, धर्मशाला, टिब्बा, फूलेवाल, गंडवा, मौली, जानकीदास मंदिर, टिब्बा, थापर कालोनी, जेसीटी मिल, तलवाड़ निवास, शालीमार बाग रोड, जैद, नंगल लुबाणा, अवाण भीखेशाह, खानोवाल, वडाला कलां, न्यू आदर्श नगर, माधोपुर, सैदोभुलाणा, लक्खन के पड्डा, कांजली रोड, भूपिदर अस्टेट, पसिएवाल, भुल्लाराय, तलवंडी महिमा, अर्फवाला, काला संघिया, प्रोफैसर कालोनी, अबरोल इंडस्ट्री, आलमगीर काला संघिया आदि से कोरोना के मिले है।

शुक्रवार भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है तथा 75 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 1194 मरीज एक्टिव है। जिले में अब तक कोरोना के 22023 मरीज मिल चुके हैं जिसमें 18537 मरीज ठीक हो चुके है।

8338 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

इधर जिले में शुक्रवार को 8338 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इनमें से हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन व सीनियर सिटीजन के 259 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। वही, सेहत विभाग ने 1413 संदिग्ध मरीजों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

chat bot
आपका साथी