प्रभात फेरी के साथ होगा श्री गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा श्री गीता जयंती महोत्सव समिति की बैठक पंडित देवी राम शर्मा के नेतृत्व में श्र

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:03 AM (IST)
प्रभात फेरी के साथ होगा श्री गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा

श्री गीता जयंती महोत्सव समिति की बैठक पंडित देवी राम शर्मा के नेतृत्व में श्री गीता भवन मंदिर कटैहरा चौक में हुई। 38 वर्षो से निरंतर श्री गीता जयंती महोत्सव का आयोजन करते आ रहे समिति ने 39वां श्री गीता जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया।

सभा का संचालन करते हुए मदनमोहन खट्टर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकली भागवत गीता हमें अज्ञात भय से व्याकुल होने पर समाधान दिखाती है। पंडित देवी राम शर्मा ने बताया कि 39वां श्री गीता जयंती महोत्सव एक दिसंबर को प्रभात फेरियों से प्रारंभ हो जाएगा। 11 दिसंबर को पूर्णाहुति हवन यज्ञ व भंडारा उपरांत समापन होगा। अगली बैठक तीन नवंबर रात्रि आठ बजे होगी।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से आठ दिसंबर तक नित्य प्रतिदिन प्रभात फेरियां प्रात साढे पांच बजे और साढे छह बजे के माध्यम से नगर की परिक्रमा होगी। सुबह साढे छह बजे से साढे सात तक मंदिर परिसर में भजन सुप्रभात का आयोजन, तदोपरांत भक्तजनों हेतु चाय प्रसाद, दो दिसंबर को प्रभात फेरियों के समापन पर सात बजे प्रात ध्वजारोहण होगा। इस दौरान मंदिर परिसर में गीता पाठ और प्रात सात बजे व रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक संत महापुरुष गीता जी पर वक्तव्य देंगे, वहीं संकीतणाचार्य मधुर वानी में बांके बिहारी जी के भजन सुनाएंगे। रात्रि कालीन संकीर्तन प्रवचन के दौरान विशेष बात श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर की छात्राएं श्री मद भागवत गीता जी के 177 अध्याय का सार सुनाएंगी।

इस मौके पर सुशील अरोड़ा, हरीश चंद्र, जयदेव शर्मा, लाली, हरबंस लाल, कमल कौशल, सौरव वर्मा, राजिंदर सोनी, संजीव जलोटा, हैप्पी, मोहित शर्मा, प्रो. कैलाश नाथ भारद्वाज, लक्की भाखड़ी, दिनेश सुधीर, दविंदर कुमार, प्रभजोत सिंह, सोनू आनंद, नीलकंठ, मोहन सिंह, विक्की शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी