वैट संशोधन वापसी व्यापारी हित की बात: सेठी

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 02:07 AM (IST)
वैट संशोधन वापसी व्यापारी हित की बात: सेठी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा

लघु उद्योग भारती फगवाड़ा के प्रधान और फाइन स्विचीज के एमडी उद्योगपति अशोक सेठी ने पंजाब सरकार की तरफ से वैट फार्म-15 की वर्कशीट-7 को भरने के फैसले को वापस लेने का जोरदार स्वागत किया है। उद्योगपति अशोक सेठी ने पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी व अन्य नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों के हित में यह बेहतरीन फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापार और उद्योग वर्ग वैट, एक्साइज, टीडीएस, ईएसआइ, करप्शन, इलेक्ट्रीसिटी, इनकम टैक्स, कार्पोरेशन टैक्स, पॉल्यूशन, सर्विस टैक्स, ट्रासपोर्ट, फायर, पीएफ, एंट्री टैक्स सहित अन्य कई टैक्सों से जकड़ा हुआ है और ऊपर से सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों पर वैट फार्म-15 की वर्कशीट-7 को भरने के फैसले को लागू कर दिया था। ऐसे में राज्य के व्यापारियों को मजबूरीवश सरकार के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।

सेठी ने कहा कि व्यापारियों के इस संघर्ष में साथ देने वाले स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी, सीपीएस सोम प्रकाश और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरजन कालिया को लघु उद्योग भारती की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। उद्योगपति अशोक सेठी ने केंद्र की भाजपा शासित प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार से राज्य के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज जारी करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी