2 बजे तक 39 फीसद चुनाव : रूड़का कलां में सबसे ज्यादा पड़े वोट

जिला परिषद की 21 व पंचायत समितियों के 191 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:45 PM (IST)
2 बजे तक 39 फीसद चुनाव : रूड़का कलां में सबसे ज्यादा पड़े वोट
2 बजे तक 39 फीसद चुनाव : रूड़का कलां में सबसे ज्यादा पड़े वोट

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला परिषद की 21 व पंचायत समितियों के 191 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर दो बजे तक 39 फीसद मतदान हो चुका है। शाहकोट में 38.19 फीसद, आदमपुर में 36 फीसद, रूड़का कलां में 41.2 फीसद, नूरमहल में 42 फीसद, फिल्लौर में 42.30 फीसद, भोगपुर में 39.6 फीसद तथा नकोदर में 40.9 फीसद मतदान हुआ। बेलेट पेपर के माध्यम से चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। 131 बूथों को अति संवेदनशील व 287 को संवेदनशील चिन्हित करते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है। मतदान में 12000 पुलिस व प्रशासन के मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई है। डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा ने निष्पक्ष व शांतिप्रिय ढंग से चुनाव कराने की प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ भी बात हो चुकी है, किसी भी प्रकार की ¨हसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा व एसएसपी देहाती नवजोत ¨सह माहल ने बताया कि चुनाव में सिविल प्रशासन के 7800 मुलाजिम, जबकि पुलिस के 4200 मुलाजिमों की तैनाती की गई है। उन्होंने चुनाव की तैयारियों की प्रति संतोष जताया।

- 1206 बूथ पर हो रहा मतदान

- 21 सीटे हैं जिला परिषद की

- 191 सीटें हैं पंचायत समितियों की

- 131 बूथ हैं अति संवेदनशील

-287 बूथ हैं संवेदनशील

- 4200 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है सुरक्षा में

- 7800 मुलाजिम सिविल प्रशासन के निभा रहे हैं ड्यूटी

501 प्रत्याशियों के लिए होगा मतदान

मतदान जिला परिषद के 54, पंचायत समितियों के 451 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेगा। हालांकि पंचायत समितियों में चार सीटों पर सिर्फ एक-एक प्रत्याशी होने के कारण उनके निर्वाचन की घोषणा ही होनी है, उनके लिए मतदान नहीं होना है। नारी शक्ति करेंगी लीड

10 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जहां मतदानकर्मियों से लेकर सुरक्षा बल के रूप में भी सिर्फ महिलाकर्मी ही तैनात रहेंगी। पंजाब में जिला परिषद चुनावों में ये अनूठा प्रयोग किया गया है। गोराया और किशनगढ़ में शांति का माहौल

गोराया ब्लॉक में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतदान करने के लिए लाइनों में खड़ी महिला मतदाता गोराया के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया शातिपूर्ण चल रही है कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी का समाचार नहीं है। किशनगढ़ मतदान केंद्र पर डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा निरीक्षण करते हुए यहा पर पोलिंग की कमान और सुरक्षा की कमान महिला मुलाजिमों के पास हैं।

chat bot
आपका साथी