वाहन चालक जालंधर छोड़ फगवाड़ा से भरवाने लगे सीएनजी, जानें क्या है वजह Jalandhar News

जालंधर में इस समय पठानकोट रोड पर 79 रुपए 90 पैसे प्रति किलो की दर पर सीएनजी की बिक्री की जा रही है जबकि फगवाड़ा में कीमत 65 रुपये प्रति किलो है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 02:20 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 03:55 PM (IST)
वाहन चालक जालंधर छोड़ फगवाड़ा से भरवाने लगे सीएनजी, जानें क्या है वजह Jalandhar News
वाहन चालक जालंधर छोड़ फगवाड़ा से भरवाने लगे सीएनजी, जानें क्या है वजह Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। मात्र 15 किलोमीटर के फासले पर प्रति किलो 25 रुपए के अंतर ने जालंधर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की बिक्री में रोजाना 1500 किलो के लगभग की कमी कर डाली है। गत माह तक जालंधर में औसतन 2700 किलो के लगभग सीएनजी की बिक्री रोजाना होती थी, जो अब कम होकर औसतन 1200 किलो के करीब रह गई है। हालात यह हैं कि किसी दिन तो बिक्री 1000 किलो तक रह जाती है। जालंधर में सीएनजी की बिक्री में आई भारी गिरावट की मुख्य वजह फगवाड़ा में जालंधर के मुकाबले प्रति किलो लगभग 25 रुपये सस्ते मूल्य पर सीएनजी उपलब्ध होना है। जालंधर में इस समय पठानकोट रोड पर 79 रुपए 90 पैसे प्रति किलो की दर पर सीएनजी की बिक्री की जा रही है जबकि फगवाड़ा में कीमत 65 रुपये प्रति किलो है।

कीमत में अंतर इसलिए

फगवाड़ा क्षेत्र में थिंक गैस की तरफ से सीएनजी वितरित की जाती है। उसके पास एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैनेजमेंट (एपीएम) के तहत सस्ते दाम पर सीएनजी उपलब्ध है। जालंधर में सीएनजी वितरण के लिए जय मधोक कंपनी अधिकृत है, जिसे बीते 2 वर्ष में सप्लाई चालू करने के बावजूद भी एपीएम नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि कंपनी मंडी गोबिंंदगढ़ के बाजार से सीएनजी खरीद कर जालंधर में मुहैया करवा रही है और कंपनी को ही प्रति किलो गैस की बिक्री पर लगभग 28 रुपए का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कंपनी बीते 2 वर्ष में लगभग 5 करोड रुपये का वित्तीय नुकसान होने का अनुमान लगा रही है। यही वजह है कि इंडियन ऑयल की तरफ से जालंधर शहर के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर सीएनजी वितरण की एनओसी लेने के बावजूद भी वहां पर सीएनजी वितरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। फगवाड़ा में 65 रुपये प्रति किलो की दर पर सीएनजी उपलब्ध होने की वजह से ही जालंधर में सीएनजी बिक्री में औसतन 1700 किलो प्रति दिन की गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर की सीमा से फगवाड़ा का सीएनजी पंप महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कपूरथला रोड पर नहीं शुरू हो पाई सीएनजी सप्लाई

जयंत मलिक ने कहा कि कपूरथला रोड पर सीएनजी सप्लाई शुरू करने को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है और वह कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि जय मधोक कंपनी बीते माह प्रशासकीय अधिकारियों को कपूरथला रोड पर सीएनजी सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दे चुकी थी, लेकिन सप्लाई सितंबर के पहले 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी शुरू नहीं हो पाई है।

फगवाड़ा में 65 रुपये प्रति किलो की दर पर सीएनजी उपलब्ध होने की वजह से ही जालंधर में सीएनजी बिक्री में औसतन 1700 किलो प्रति दिन की गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर की सीमा से फगवाड़ा का सीएनजी पंप महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जयंत मलिक, जय मधोक कंपनी के ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस अधिकारी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी