कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लगेंगे अतिरिक्त कैंप

चुनाव आयोग ने मतदान से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज की दर 70 फीसदी से ज्यादा करने के लिए जिलों को सख्त हिदायतें जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:42 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लगेंगे अतिरिक्त कैंप
कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लगेंगे अतिरिक्त कैंप

जागरण संवाददाता, जालंधर : चुनाव आयोग ने मतदान से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज की दर 70 फीसदी से ज्यादा करने के लिए जिलों को सख्त हिदायतें जारी की है। जालंधर में तकरीबन लक्ष्य पूरा हो चुका हो चुका है लेकिन सेहत विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। उसने अतिरिक्त कैंप लगाकर दर बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को ठंड के बावजूद सेहत विभाग की टीमों ने 215 सेंटरों में 16,344 लोगों को वैक्सीन लगाई। इसके साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीन की कुल डोज का आंकड़ा 28,08,642 तक पहुंच गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि सरकार ने जिले में 16.22 लाख से बढ़ाकर 17.97 लाख लक्ष्य कर दिया है। इसके बाद जिले में पहली डोज की दर 89 और दूसरी की 66 फीसदी के करीब है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने व सेंटरों तक लेकर आने के लिए आशा वर्करों तथा एएनएमज को मानदेह भत्ते जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ठेके पर स्टाफ रख कर कैंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सोमवार को दो हजार लोगों को बूस्टर और 15-17 साल तक के 1015 किशोरों को टीका लगा। 15,99,913 पहली व 11,90,938 दोनों डोज लगवा चुके हैं। 17,791 बूस्टर डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी