होशियारपुर के गांव रामपुर में बेकाबू बस पेड़ से टकराई, 30 लोग घायल; एक की मौत

Accident in Hoshiarpur टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा दो हिस्सों में टूट गया। जिस कारण सवारियां बुरी तरह फंस गई और राहगीरों तथा आस-पास के गांव वासियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी से काटकर सवारियों को बाहर निकाला

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:43 PM (IST)
होशियारपुर के गांव रामपुर में बेकाबू बस पेड़ से टकराई, 30 लोग घायल; एक की मौत
होशियारपुर के रामपुर गांव में बेकाबू कार पेड़ से टकराई।

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर)। टांडा-होशियारपुर रोड पर गांव रामपुर नजदीक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण बस में सवार 30 लोग जख्मीं हो गए। जबकि एक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लुधियाना से बाया होशियारपुर, टांडा के रास्ते गुरदासपुर जा रही निजी कंपनी की बस नं. पीबी-07-एएस-7872 स्कूटी नं. पीबी-07-जेड-6291 को चपेट में लेते हुए हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में स्कूटी सवार सुखजिंदर सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी कंधाला जट्टा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बस सवार घायल हो गए। घायलों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शाला, मनिंदरजीत कौर पत्नी रविंदर सिंह निवासी मूनक कलां, सिम्मी पत्नी नीरज कुमार निवासी कूमपुर, संदीप सनी पुत्र जीत सिंह निवासी मूनक खुर्द, रेखा पत्नी राजीव कुमार निवासी सराई, मोहन सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी चोटाला तथा जसवंत कौर पत्नी तेलु राम निवासी बूढीपिंड, दविंदरपाल जलालपुर, बलजिंदर कौर, किरण कुमारी, कोमल प्रीत, जतिदंर सिंह व वंदना के रुप में हुई है।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा दो हिस्सों में टूट गया। जिस कारण सवारियां बुरी तरह फंस गई और राहगीरों तथा आस-पास के गांव वासियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी से काटकर सवारियों को बाहर निकाला और एक 8 साल की छोटी तथा एक महिला बस के इंजन व सीट में फंस गई जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। जख्मियों को टांडा तथा होशियारपुर के अस्पताल में भेज दिया गया।

जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे बाद बस चालक व कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना बुल्लोवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल दाखिल करवाया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल में उपचाराधीन ने जतिंदर सिंह ने बताया कि बस लुधियान से गुरदासपुर जा रही थी। रास्ते में भी बस चालक काफी तेज बस चला रहा था उन्होंने उसे बस धीरे चलाने के लिए कहा था पंरतु उसने जवाब दिया कि उनका रोज का काम है। जिसके बाद वह चुप हो गए। जब बस बाया होशियारपुर होते हुए सरां के पास पहुंची तो हादसा हो गया। यदि बस की स्पीड कम होती तो हादसा न होता।

घायलों की पहचान

टांडा लाए गए जख्मियों में सतनाम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शाला, मनिंदरजीत कौर पत्नी रविंदर सिंह निवासी मूनक कलां, सिम्मी पत्नी नीरज कुमार निवासी कूमपुर, संदीप सनी पुत्र जीत सिंह निवासी मूनक खुर्द, रेखा पत्नी राजीव कुमार निवासी सराई, मोहन सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी चोटाला तथा जसवंत कौर पत्नी तेलु राम निवासी बूढीपिंड, दविंदरपाल जलालपुर व होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जख्मियों की पहचान बलजिंदर कौर, किरण कुमारी, कोमल प्रीत, जतिदंर सिंह व वंदना के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 30 सवारियां थीं।

chat bot
आपका साथी