सीटी व‌र्ल्ड के दो विद्यार्थी डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंचे

सीटी व‌र्ल्ड के ग्रेड-6 के छात्र प्रतीक प्रणय खेतावत और ग्रेड 7 के कुषाण शर्मा हाल ही में हुए डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंच गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:26 PM (IST)
सीटी व‌र्ल्ड के दो विद्यार्थी डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंचे
सीटी व‌र्ल्ड के दो विद्यार्थी डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंचे

जागरण संवाददाता, जालंधर : सीटी व‌र्ल्ड स्कूल अपनी टैगलाइन ¨जदगी के साथ जोड़ने की राह पर चलते हुए विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर जीत हासिल करने के लिए तैयार कर रहा है। 2017 में खुले सीटी व‌र्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने एक साल में कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत का परचम लहराया है। गर्व की बात है कि ग्रेड-6 के छात्र प्रतीक प्रणय खेतावत और ग्रेड 7 के कुषाण शर्मा हाल ही में हुए डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंच गए हैं। डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग का दूसरा चरण 19 जनवरी को होगा। बता दें कि भारतभर से 12000 स्कूलों के लगभग 40 लाख विद्यार्थियों ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के पहले चरण में भाग लिया था। 24000 छात्रों का दूसरे चरण के लिए चयन हुआ। इन चयनित छात्रों में से दो विद्यार्थी सीटी व‌र्ल्ड स्कूल के भी हैं। उन्होंने गणित और साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरे चरण में अपनी जगह बनाई है। ¨प्रसिपल मधु शर्मा ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के दूसरे चरण में पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत ¨सह चन्नी, मैने¨जग डायरैक्टर मनबीर ¨सह ने प्रतिक और कुषाण को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी