चोरी की ट्रैक्टर ट्राली सहित दो गिरफ्तार

रुड़का कलां चौकी पुलिस ने चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली बरामद करके दो लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:13 PM (IST)
चोरी की ट्रैक्टर ट्राली सहित दो गिरफ्तार
चोरी की ट्रैक्टर ट्राली सहित दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, गोराया

रुड़का कलां चौकी पुलिस ने चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली बरामद करके दो लोगों को काबू किया है। थाना गोराया के प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि ढेसीयां काहना निवासी ज्ञान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि 28 अक्टूबर को वह घर से खाना खाने के बाद मोटर पर सोने गया तो बाहर ट्रैक्टर स्टार्ट होने की आवाज आई। जब वह उठा तो ट्रैक्टर पर तीन नकाबपोश युवक हथियारों से लैस होकर सवार थे। उसे देखकर उक्त लोगों ने हमला कर दिया और ट्रैक्टर ट्राली चोरी करके ले गए। शिकायत मिलने पर सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वीरवार को लुधियाना में समराला के थाना माछीवाड़ा के गांव कमालपुर निवासी अमरजीत सिंह व लुधियाना के मेहरवान निवासी राजिदर कुमार को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली।

chat bot
आपका साथी