150 नशीली गोलियों समेत दो काबू

पचरंगा चौकी प्रभारी एसआइ सुखजीत सिंह बैंस की अगुवाई में पुलिस ने दो लोगों को 150 नशीली गोलियों समेत काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:41 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:41 AM (IST)
150 नशीली गोलियों समेत दो काबू
150 नशीली गोलियों समेत दो काबू

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : पचरंगा चौकी प्रभारी एसआइ सुखजीत सिंह बैंस की अगुवाई में पुलिस ने दो लोगों को 150 नशीली गोलियों समेत काबू किया है। बैंस ने बताया कि पुलिस ने किगरा चौवाला रोड से गुरमीत सिंह निवासी बहिराम सरिश्ता से 90 व लखवीर सिंह लक्खी निवासी रास्तगो से 60 गोलियों बरामद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे टांडा के मुहल्ला चंडीगढ़ कालोनी की रहने वाली महिला से नशा खरीदते थे। भीड़ जमा होने पर सैलून मालिक पर पर्चा

जासं, जालंधर : सैलून में धारा 144 का उल्लंघन कर पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होने देने पर पुलिस ने एक सैलून मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना डिवीजन एक के एएसआइ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को वह वेरका मिल्क प्लांट से कालिया कॉलोनी फेज टू की तरफ जा रहे थे। जब वह सवा दो मरले पार्क के पास पहुंचे तो वहां केपी हेयर सैलून दुकान खुली थी। दुकान के अंदर 8-9 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने तुरंत उसकी फोटो खींची और सैलून मालिक गुरु अमरदास नगर के रहने वाले प्रदीप पर केस दर्ज कर लिया। जंडूसिघा में एक्सपायर्ड मसाले नष्ट करवाए

जागरण संवादाता, जालंधर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सेहत विभाग सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिला सेहत अधिकारी डॉ. एसएस नांगल की अगुआई में टीम ने हलवाइयों की दुकानों व जंडूसिघा में तेल तैयार करने वाली फैक्ट्री में दबिश दी। डॉ. नांगल ने बताया कि तेल की जांच की गई और तेल तैयार करते समय साफ सफाई तथा गुणवत्ता का ध्यान रखने संबंधी हिदायतों दी गई। इसके अलावा बोलिना स्थित स्टोर में जांच में करीब 25 पैकेट एक्सपायर्ड मसालों के पैकेट मिले जिन्हें तुरंत नष्ट करवा दिया गया।

chat bot
आपका साथी